रामपुरा- नगर में आज मंगलवार 24 अक्टूबर को दीनदयाल बस स्टेण्ड के समीप दशहरा मैदान पर रंगारंग आतिशबाजी के बीच रावण दहन किया जाएगा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दशहरे का जुलुस सुभाष क्लब के पास शिव मंदिर से राम लक्ष्मण जी की भव्य शोभायात्रा शुरू होगी जो गाजे बाजे अखाड़ो के साथ बड़ाबाजार, शिवाजी चौराहा, लालबाग, सूरज घाट, छोटा बाज़ार, जगदीश मंदिर, अक्कल चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड होता हुआ दशहरा मैदान पहुचेगी। जहां बुराई के प्रतीक 41 फीट के रावण का दहन किया जाएगा राम रावण का युद्ध होगा साथ ही मनोरंजन हेतु भव्य आतिशबाजी की जाएगी बाद बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया जाएगा।