logo

खबर-खाकर देव जी महाराज ने छंमाही भविष्यवाणी की सरवर किनारे,पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर- नगर के आमद रोड़ पर स्थित श्री जुना शैषा अवतार (खाकर देव) स्थानक पर आश्विन सुदी एकम से नवरात्रि घट स्थापना के साथ नित्य धार्मिक अनुष्ठान पुजा अर्चना के साथ खाकर देव मंदिर पर सोमवार नवमी को रात्रि में हवन कर पुर्णाहुती पश्चात महा आरती हुई। प्रात: कन्या पूजन भोज मंगवार नवरात्रि के दसवें रोज खाकर देव महाराज की महा आरती कर पार्ती विर्सजन हेतु ढोल धमाकों के साथ निशान के साथ सभी देवी देवताओं की सवारी खाकर देव जी के साथ निकली श्रृद्धालुओं ने जगह जगह दर्शन की ये सरवर किनारे पार्ती विर्सजन की जहां पर दर्शनार्थियों के समश खाकर देव जी के पंड़ा श्री मुथरा लाल बिलोदीया ने कहा कि जमाना अच्छा निकलेगा धर्म कर्म पर रह कर गौ माता की सेवा करें साथ ही आप ने कहां कि गेहूं,चना, धनिया की फसल अच्छी होगी इसबगोल में नुकसान होगा चार दोगडे़ होने के साथ एक बड़ा मावठा भी बताया। पंडा जी ने कहा कि आसोजी पुर्णिमा के आसपास पानी गिरेगा जो अमृत समान होगा लोगों ने कहा कि पिने के पानी की समस्या है कुआं बावणी खाली हैं चिंता नहीं करें सब पुर्ती महाराज करेंगे।बिमारी महामारी चलती रहेगी सावधानी बरतें व धरम करम पर रहें। सरवर किनारे से महाराज की सवारी देवरे पर पहुंची जहां पर सभी को पाती भभुत देकर सभी की अर्ज सुनी।

Top