logo

खबर-धर्म चाहे कोई भी हो मन में अच्छी भावना होनी चाहिए

रामपुरा- नो दिवसीय चल रहे गरबा उत्सव के अष्टमी की रात सभी गरबा पंडाल में लड़के एवं लड़कियों के द्वारा किया जा रहे। गरबा ने जनता का मन मोह लिया वहीं अगर बात की जाए तो नगर पालिका के सामने चल रहे गरबा उत्सव में रामपुरा के समाजसेवी अली असगर बोहरा बारूद वाला द्वारा जब से नगर पालिका के सामने गरबा उत्सव चालू हुआ है। तब से वहां उनका सहयोग हमेशा रहा है इसी के चलते समिति के द्वारा उनका अभिवादन भी किया गया। अली असगर बोहरा के द्वारा सर्व धर्म के प्रति एक उदाहरण है की धर्म चाहे कोई भी हो मन में अच्छी भावना होनी चाहिए।

Top