गांधीसागर-नवरात्री पर्व गाँधीसागर में श्रद्धा एवं भाव भक्ति के साथ मनाया जा रहा है माता मंदिरों में विशेष विधुत सज्जा के साथ माताजी की पूजा अर्चना हो रही है। गाँधीसागर नम्बर तीन पर मधुवन गार्डन एवं न्यू एफ कालोनी में गरबा तथा नम्बर आठ पर सीतला माता मंदिर एवं गाँधी चौक प्रांगण में आर्कषण विधुत सजावट के साथ गरबा महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं | बंगाली कालोनी में दुर्गा मंदिर में शारदेय नवरात्री में पाँच दिवसीय विशेष बंगाली मान्यतानुसार पूजा अर्चना की जाती है यहाँ कलकत्ता से आए मूर्तिकार ने बेहद ही खूबसूरत मूति बनाकर स्थापित किया है। साथ ही पांच दिवसीय मेला आयोजित होता है। इसी के साथ बाजार कालोनी स्थित रामलीला मैदान में रामानंद सागर कृत रामायण प्रोजेक्टर द्वारा दिखलाई जा रही है । '