कुकडेश्वर- आश्विन शुक्ल अष्टमी पर नगर के कई माता मंदिर भैरव मंदिरों पर नो दिवसीय नवरात्रि आराधना के साथ ही अष्टमी पर हवन हुआ। इसी प्रकार नगर की खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर तमोली चौक, पानी टंकी के समीप भैसासुरी माता जी मंदिर, पुलिस कॉलोनी के पास भवानी माता मंदिर नगर की नई नाना देवी,जुनी नाना देवी मंदिर, भैरव मंदिर आदि पर हवन पूजन महा आरती की गयी। मां भवानी माता मंदिर पर संध्या आरती के पश्चात 8:00 बजे से सर्व रोग निदान व क्षेत्र की खुशहाली की कामना को लेकर माता रानी की पूजा अर्चना हवन महा आरती के साथ प्रसाद वितरण हुआ व पाती विसर्जीत की गयी एवं इसी प्रकार नवमी सोमवार को प्रातः 6:00 बजे माता रानी की महा आरती के साथ कन्या पूजन प्रातः 7:00 बजे कन्या भोज के साथ भवानी माता मंदिर पर नवरात्रि का समापन कन्या भोजन भोज के साथ होगा।