logo

खबर-मां भवानी मंदिर से मालवा मां भादवा माता तक चुनर यात्रा निकली,पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकड़ेश्वर- नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अष्टमी को सप्तम चुनर यात्रा बड़ी ही आस्था और श्रद्धा   पूर्वक जन सहयोग से जय माता दी मित्र मंडल के तत्वाधान में नगर सहित संपूर्ण अंचल की सुख  समृद्धि की कामना को लेकर मां भवानी मंदिर से विधि विधान से पूजा अर्चना कर ढोल ढमाके वह अखाड़ों के साथ माता रानी के भक्तों जिसमें महिला, पुरुष, युवा आदि माता रानी की चुनर यात्रा में सहभागिता निभाते नगर भ्रमण कर बस स्टैंड होते हुए मालवा की वैष्णो देवी मां भादवा माता के लिए पैदल यात्रा प्रारंभ होकर माता भादवा के दरबार पंहुच कर चुनर चढ़ायेंगे।

Top