logo

खबर-23 अक्टूबर को भव्य चुनर यात्रा कड़ी खुर्द से आंतरी माता तक,पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर- समीपस्थ ग्राम पंचायत फुलपुरा के गांव कड़ी खुर्द के  कडी़ खुर्द मंदिर से आंतरी माता के लिए दिनांक 23 अक्टूबर को निकाली जावेगी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कड़ी में जय मातादी मित्र मंडल द्वारा तृतीय चुनर यात्रा अति प्राचीन स्थल प्रसिद्ध मां भेसासरी माता के मंदिर से पैदल चुनरी यात्रा लेकर मालवा की प्राचीन चमत्कारी मां भवानी, चामुण्डा (आंत्री माताजी) के तक के लिए लेजायी जायेगी दिनाक 23 अक्टूबर सोमवार नवमी को सुबह 9 बजे ढोल धमाकों डीजे के साथ मां भेसासरी माता जी मंदिर प्रांगण कडी़ खुर्द।उक्त जानकारी जय माता दी मित्र मंडल कड़ी खुर्द ने देते हुए आमजनों से अधिकाधिक संख्या में तन, मन, धन से सहयोग कर चुनरी यात्रा को भव्यता देने का अनुरोध किया।

Top