logo

खबर-शांति और सौहार्द्र पुर्ण वातावरण में भवानी के दरबार में चल रहें गरबे 

कुकडेश्वर- नगर की खेड़ा देवी माता भवानी मंदिर चौक पर तमोली समाज के युवाओं द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नौ दिवसीय गरबों का आयोजन शांति और सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में किया जा रहा है। जिसमें नन्ही बालिकाओं से लेकर महिला नित्य रात्रि को आस्था और श्रद्धा के साथ गरबा नृत्य कर माता रानी की पूजा अर्चना कर रहे हैं। इसी प्रकार लक्ष्मी नाथ मंदिर पर नवीन गरबोत्सव द्वारा परंपरागत से चले आ रहे  गरबों में दुर्गा प्रतिमा की पूजा अर्चना आरती कर आर्केस्ट्रा के साथ नित्य गरबों का आयोजन चल रहा है। पुलिस कॉलोनी भवानी माता मंदिर, पानी टंकी के पास श्रीभैसा सुरी माता जी, श्री राम मंदिर चौक पर खाती पटेल समाज द्वारा  गरबों आयोजन किया जा रहा है। नई आबादी, नयापुरा हनुमंतिया रोड आदि जगहों पर धूमधाम से माता रानी की पूजा अर्चना आरती व गरबों का आयोजन हो रहा है। जिसमें शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए गरबों का सौहार्द्र पुर्ण वातावरण में आयोजन करवाया जा रहा है।

 

 

 

 

Top