logo

खबर-दशहरा पर्व शांति और सौहार्द्र पुर्ण वातावरण में परंपरागत रूप से नगर परिषद द्वारा मनाया जाएगा,पढे मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर- नगर परिषद द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाने वाले दशहरा पर्व शांति और सौहार्द्र पुर्ण वातावरण में परंपरागत रूप से नगर परिषद द्वारा मनाया जाएगा। जिसके तहत बुराई के पतिक रावण के पुतले का दहन होगा मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार ने बताया कि 41 फीट करीब ऊंचाई वाले रावण का निर्माण नगर परिषद द्वारा करवाया जा रहा है। एवं आचार संहिता के नियमानुसार, निर्देशन का पालन करते हुए रावण दहन किया जायेगा, दशहरा मैदान की साफ समय लाइटिंग व्यवस्था एवं सुरक्षा के सारे प्रबंध रखे जाकर नगर में दशहरे पर रावण दहन के अवसर पर आतिशबाजी एवं परंपरागत रूप से भावसार समाज द्वारा निकलने वाले श्री राम जानकी के जुलूस व दशहरे मैदान में स्टेज बनाकर भगवान राम जी की पूजा अर्चना कर भावसार समाज द्वारा रावण का दहन होगा। सभी व्यवस्था नगर परिषद द्वारा करवाया जा कर दशहरे की तैयारी की जा रही है। दशहरा उत्सव भव्यता से मने ऐसे प्रयास होकर त्योहार पर सभी व्यवस्था माकुम रख कर दशहरे मैदान की साफ सफाई की जाकर रावण का निर्माण जारी है।

Top