कुकडेश्वर- नगर में शनिश्चरी व सर्वपितृ अमावस्या बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम पूर्वक श्रद्धालुओं ने मनाई। इसी क्रम में समीपस्थ रामपुरा रोड़ स्थित गांव फूलपुरा के अति प्राचीन श्री वीर हनुमान मंदिर पर प्रातः से दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही वही समीप शनि मंदिर एवं मनासा रोड स्थित मंगल वाटिका के सामने नवग्रह शनि मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा शनिदेव की पूजा अर्चना तेल दीप दान कर शनि अमावस्या मनायी गई। इसी क्रम में शारदीय अमावस्या होने पर देवी देवता औरके देवरों पर अभिषेक व शुद्धीकरण का कार्य पूरे दिन चला सर्वपितृ अमावस्या पर सभी पितरों की धूप घर-घर भी लोगों ने आस्था और श्रद्धा के साथ लगाकर पितृ तर्पण किया व पितरों को प्रसन्न किया नगर एवं आसपास के गांवों में देवी मंदिरों, कालेश्वर दरबार एवं हनुमान मंदिर भैरव मंदिर पर अभिषेक का दौर चलता रहा रविवार से नवरात्रि प्रारंभ होने से अमावस्या पर बाजार में अच्छी रौनक देखने को मिली। अमावस्या से आस्था और श्रद्धा के नवदिवसीय पर्व की शुरुआत होकर दशहरे तक देवी देवताओं के यहां पूजा अर्चना का दोर प्रारंभ होगा शनिश्चरा अमावस्या एवं सर्वपितृ अमावस्या पर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया। एवं दर्शनार्थियों का तांता लग रहा।