logo

खबर-नगर में बाबा खाटू श्याम के अलौकिक दरबार में हुआ भजन संध्या का आयोजन,पढ़े शेख इसाक के साथ मनीष चांदना की रिपोर्ट

रामपुरा- गुरुवार को श्याम प्रेमी भक्त मंडल द्वारा द्वितीय भजन संध्या का आयोजन नगर के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में शाम  सात बजे रखा गया। जिसमें भवानी मंडी के प्रसिद्ध गायक कलाकार लाला मस्ताना एवं मंदसौर के गायक कलाकार अजय पाटीदार के द्वारा भजनो की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर खाटू श्याम बाबा का अलौकिक दरबार में पुष्प वर्षा व इत्र वर्षा की गई वही नगर के श्याम भक्त जनता  भजनो की प्रस्तुती पर झूम उठे।

Top