कुकडेश्वर- अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन श्री संघ बड़ा ही हर्षित हैं जिसे हुकमेश संघ के नवम् पटधर का आशीष व सानिध्य प्राप्त हो रहा नीमच के साथ ही मध्य प्रदेश मालवांचल के भाग्योदय से नीमच श्री संघ को साधना महोत्सव चार्तुमास में प्रात: स्मरणीय युग निर्माता,प्रतिपल वन्दनीय,उत्त्कांति प्रदाता, परम पूज्य आचार्य भगवन श्री 1008 श्री रामलालजी म.सा.,बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्रद्धेय श्री राजेश मुनिजी म.सा. व आदि ठाणा संत सतिया जी का चातुर्मास मिला आप की महती कृपा से, धर्म आराधना के साथ त्याग तपस्या की झंडी लगी हैं। इसी क्रम में कई मास खमण,तेले,अठ्ठाई के साथ ही तपोनिस्ट तपस्वी माता जी के रविवार 8 नवम्बर को 108 उपवास गतिमान है और आप ने109 उपवास के प्रत्याख्यान आचार्य भगवन के मुखारविंद से ग्रहण किये श्रीमती इन्द्रा जी नाहर धर्मसहायिका श्री अजित जी नाहर पुत्रवधु स्व. श्री भँवरलाल जी सा स्व. सोसर बाई जी नाहर पुत्री स्व. श्री माणकलाल जी मानकुंवर बाई जी काठेंड माताजी अमित,अभय, डिम्पल,नीलम नाहर। श्रीमती इंदिरा जी के द्वारा पूर्व तपस्याऐं 20 उपवास 3 बार, 72,33,21 उपवास 1बार, 4 बार वर्षीतप,व अन्य तपस्याऐं आपके द्वारा की गयी। अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ का बच्चा-बच्चा आप की तपस्या की सुख साता पूछते हुए उत्तम स्वास्थ की मंगल कामना करते हैं। उक्त जानकारी महेश जी नाहटा ने दी।