कुकड़ेश्वर- नगर के राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर शासन तर्फे व्यवस्थापन समिति जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन, मनासा एसडीएम पवन बारिया के आदेशानुसार लंबे अर्से के बाद महादेव मंदिर का दान पात्र टप्पा तहसील कुकड़ेश्वर के नायब तहसीलदार नितिन छत्तोले, गिरदावर रामदयाल शर्मा,पटवारी प्रवीण कुमावत,उमेश नागदा,मातादिन पाठक,चौकीदार के साथ ही नगर परिषद के कर्मचारी गौरव आचार्य, नगर वसूली पटेल राजू पटेल व मंदिर पुजारी राजू गोस्वामी की उपस्थिति में दान पात्र खोलकर राशि गणना की गई जिसमें 81701 रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई जिसे महादेव मंदिर प्रबंधन समिति के खाते में जमा करवाई गई।