logo

खबर-खाटू श्याम बाबा का अलौकिक दरबार द्वितीय भजन संध्या का आयोजन आगामी 12 अक्टूबर गुरुवार को

रामपुरा- आगामी 12 अक्टूबर गुरुवार को श्याम प्रेमी भक्त मंडल द्वारा द्वितीय भजन संध्या का आयोजन नगर के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में सांय 7:00 बजे रखा गया है। जिसमें भवानी मंडी के प्रसिद्ध गायक कलाकार लाला मस्ताना एवं मंदसौर के गायक कलाकार अजय पाटीदार भजन प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर खाटू श्याम बाबा का अलौकिक दरबार, पुष्प वर्षा एवं इत्र वर्षा भी की जाएगी साथ ही नीमच भजन गायक चैनल द्वारा यूट्यूब पर उक्त आयोजन का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। नगर के श्याम भक्त प्रेमी मंडल ने नगर की धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि उक्त आयोजन में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनावे।

Top