कुकडेश्वर- नगर के खेड़ापति गणेश मंदिर हनुमंतिया रोड स्थित पर गणेश चतुर्थी से दस दिवस गणेश उत्सव के तहत श्री खेड़ापति गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में नित्य महा आरती एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या सुंदरकांड,छप्पन भोग प्रसादी आदि का आयोजन सा आनन्द चलें इसी क्रम में अनन्त चतुर्दशी के पावन पर्व पर प्रातः श्री गणेश पूजन व महाआरती के पश्चात 11 बजें से महा प्रसादी भण्डारा चला जो सांयकाल तक चलता रहा। जन सहयोग से भव्य भण्डारें में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली पटवा, नायब तहसीलदार नितीन जी, पत्रकार संघ सदस्य व कई समाज के वरिष्ठ जन, राजनेता,जन जनप्रतिनिधि,विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, समाजसेवी जनों द्वारा मुख्य अतिथि के बतौर पहुंचकर भण्डारे में भाग लिया श्री गजानन मंदिर पर गणेश उत्सव के तहत दस दिवसीय आयोजन के विसर्जन अवसर पर महा आरती के पश्चात महा प्रसादी भंडारे का आयोजन अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चलता रहा । उक्त कार्यक्रम में तन मन धन से श्री खेड़ापति गणेश सेवा समिति के सदस्य पुरे समय लगें रहें कार्य क्रम में पधारी नगर की जनता का आभार बजेश माली ने माना नगर की सैकड़ों जनता महिला-पुरुषों ने श्री खेड़ापति गणेश के दर्शनों एवं महा आरती व भंडारे का लाभ लिया।