logo

अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारो से गुंजा रामपुरा, विधि विधान के साथ दी बप्पा को विदाई, पढे मनीष चांदना की रिपोर्ट 

रामपुरा-भगवान गणेश चतुर्थी पर घर-घर दस दिनों के लिए विराजित हुए थे, अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन करने की परम्परानुसार आज बप्पा को विदाई दी जायेगी। दस दिन तक घर में विराजने के बाद गणपतिजी अनंत चतुदर्शी के दिन अपने घर वापस चले जाते हैं, और भक्त उनके अगले साल वापस आने की कामना करते हैं। नगर में जगह-जगह विराजित भगवान गणेशजी जगदीश मंदिर पर एकत्रित हुए वहां से गाजे बाजे ढोल ढमाको आतिशबाजी के साथ बप्पा का बिदाई जुलुस प्रारंभ हुआ। जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ निकला गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए नगर के मार्गो पर श्रद्धालुओं की  भीड़ उमड़ी। जुलुस गणपति चौक, छोटा बाजार, चुना कोठी, सूरज घाट, होता हुआ लालबाग पहुंचा बाद वहां से शिवाजी चौराह होते हुए बड़ा बाजार, बाल उद्यान होता हुआ दुर्गासागर तालाब पहुंचा जहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर भगवान गणेशजी को अबीर और गुलाल के साथ विदाई गीत गाते हुए हर्षौल्लास के साथ अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ विदा किया गया। बप्पा की विदाई के जुलुस में प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा।

Top