कुकडेश्वर- श्री सुर्यवंशी कुमरावत तमोली समाज नव युवक मण्डल के तत्वाधान में दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूम मची है नित्य महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नगर के तमोली समाज मंदिर चौक पर श्री गणेश चतुर्थी से श्री गणेश स्थापना के साथ गणेश उत्सव का आयोजन समाज के नव युवक मंडल के तत्वावधान में किया जा रहा है। जिसमें नित्य अतिथि के सम्मान सत्कार के साथ ही अतिथि द्वारा महा आरती की जा रही हैं अतिथियों में अब तक सिरकत करने वालों में मध्य प्रदेश के पूर्व काबिना मंत्री श्री नरेंद्र जी नाहटा, व्यापारी संघ अध्यक्ष दिलीप पटवा, सावन उत्सव मंडल के तेज करण सोनी वसभी सदस्य, समाजसेवी विवेक पटवा, समाज अध्यक्ष रामबाबू बुंदीवार, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, थाना प्रभारी अशोक निमामा,हिंदू मंच के सदस्य, पत्रकार, समाजसेवी उज्जवल पटवा, संजय मारु, तमोली समाज के वरिष्ठ ओमप्रकाश भानपिया, गोरीशंकर,महेंद्र मोदी रामपुर वाला, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप रोदवाल, पार्षद महेश छोटू टोडावाल के साथ ही समाज के सभी वरिष्ठ जनों एवं व्यापारी वर्ग, राजनीतिक जन, जनपति निधि आदि के द्वारा महा आरती में शामिल होकर श्री गणेश उत्सव को भव्यता दी जा रही है। तमोली समाज नवयुग मंडल अध्यक्ष मनोज वसनारिया,कोषाध्यक्ष राहुल पीपलीवाल, नरेंद्र भानपिया, मोनू भानपिया, नरेंद्र बुंदिवाल, विकास पिपलीवाल व सभी सदस्यों द्वारा अथक मेहनत से गणेश उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नन्हे बालक बालिकाओं द्वारा रिकॉर्डिंग एक्शन एवं चेयर रेस में भाग लिया इसी क्रम में वाना डांडिया नृत्य आयोजन हो रहा है। तमोली समाज के नवयुवकों द्वारा धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर भाग लेकर समय-समय पर ऐसे रचनात्मक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। जो सराहनी रहते हैं, श्री गणेश उत्सव कार्यक्रम में भी नित्य महा आरती आयोजनों में समाज जन बढ़-चढ़कर भाग लेकर गणेश उत्सव की धूम धाम से मना रहे है।