रामपुरा- भादवा सुदी ग्यारस जलझूलनी एकादशी को नगर में परम्परानुसार आदर्श हिन्दू सेवा समिति के तत्वाधान में नगर के सभी मंदिरों के बेवाण सामूहिक रूप से जगदीश मंदिर एकत्रित होकर चल समारोह बैंड बाजों व ढोल ढमाकों के साथ शाम छ: बजे शुरू हुआ। जो नगर के मुख्य मार्ग गणपति चौक, छोटा बाजार, चुना कोठी, सूरज घाट, होते हुए लालबाग पहुंचे जलझूलनी एकादशी चल समारोह बैंड बाजों व ढोल ढमाकों के साथ पंक्तिबद्ध टेक्टर ट्राली में सजाई गई झाँकीया चल रही थी। समारोह के आगे अखाड़ो के पहलवान हेरत अंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे। वैसे तो कई पहलवानों ने अपने करतब दिखाए लेकिन नन्ने बालक के करतब ने सबका मन मोह लिया। जगह-जगह बेवाण का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा था नगर में कई जगहों पर स्थाई झाँकीया भी बनाई गई मार्गो में जगह-जगह स्वल्पाहार की व्यवस्था भी देखी गई। चल समारोह को लेकर प्रशासन चौकस रहा चल समारोह लालबाग के बाद शिवाजी चोराह होते हुए बड़ा बाजार से देर रात दुर्गा सागर तालाब पहुंचा। जहाँ नगर के सभी मंदिरों के देव बेवाण को स्नान कराया गया बाद आरती कर प्रशादी का वितरण किया गया। वही चलित झाँकीयो में प्रथम सूर्यवंशी कुशवाह समाज नवयुवक मंडल द्वारा बनाई गई रावण अंगत संवाद रही जिन्हें आदर्श हिन्दू सेवा समिति की और से पांच हजार एक सो रुपए व शील्ड दी गई, द्वतीय स्थान पर रेगर समाज बादिपुरा रही जिन्हें स्वर्गीय मानसिंह जी नाहटा की स्मृति में चार हजार एक सो रुपए की राशि दी गई, स्थाई झाँकीयो में पंजाबी समाज द्वारा बनाई गई बाबा बर्फानी रही जिन्हें स्वर्गीय हरदयाल जी खुराना की स्मृति में तीन हजार एक सो रुपए की राशि दी गई, द्वतीय स्थान बाल गणेश समिति द्वारा शबरी के बेर रही जिन्हें स्वर्गीय शांतिलाल जी जैन की स्मृति में दो हजार एक सो रुपए की राशि दी गई, तृतीय स्थान पर तम्बाकू गली द्वारा बनाई गई झाँकी वामन भगवान् की रही जिन्हें चिमनलाल जी मणिक की स्मृति में एक हजार एक सो रुपए की राशि दी गई वही चल समारोह में फैंसी ड्रेस में अर्जुन कुशवाह प्रथम स्थान पर रहे।