logo

खबर-जल झुलनी ग्यारस पर निकले सामुहिक डोल जगह जगह स्वागत हुआ  

कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी में भादवा सुदी ग्यारस जलझूलनी एकादशी को नगर में सामूहिक डोल (वैवाड़) बैंड बाजों ढोल ढमाकों  के साथ निकले। नगर के सभी मंदिरों के वेवाण डोल सर्वप्रथम श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर एकत्रित हुए यहां पर भगवान को स्नान करवाने के पश्चात सामूहिक आरती कर बैंड बाजा के साथ चल समारोह प्रारंभ हुआ। जो महादेव मंदिर तालाब पाल से होते हुए धोबी मोहल्ला से तमोली मोहल्ले में स्थित श्री लक्ष्मी नाथ तमोली मंदिर पर पहुंचे जहां पर सभी विमान की सामूहिक  महाआरती की गई एवं भेंट चढ़ाई चल समारोह तमोली चौक से सदर बाजार, नीम चौक होते हुए पटवा चौक से नागेश्वर मंदिर भटवारा मंदिर होते हुए मुखर्जी चौक पहुंचे जहां पर फ्रेंड्स क्लब के तत्वाधान में सामूहिक आरती की गई। चल समारोह सांवलिया मंदिर से बस स्टैंड होते हुए ब्राह्मण पर आरती ब्राह्मण मंदिर से लोहार मोहल्ला होते हुए लक्ष्मी नाथ मंदिर, जैन मंदिर से खाती पटेल समाज के श्री राम मंदिर पहुंचा। जहां पर महाआरती हुई मालवीय मंदिर से चंपा चौक सतनारायण मंदिर होते हुए रंगरा मंदिर से सभी मंदिरों पर अपने-अपने डोल पहुंचे जहां पर महा आरती प्रसाद वितरण की गई। जलझूलनी एकादशी को सामूहिक डोल वैवाडो़ का नगर में जगह-जगह स्वागत आरती करि प्रसाद चढ़ाई गई इसी क्रम में श्रद्धालुओं ने एकादशी का व्रत रख जल झूलनी ग्यारस को आस्था और श्रद्धा के साथ मनायी जलझूलनी ग्यारस पर पुलिस प्रशासन व नगर प्रसारण की माकुम व्यवस्था रही।

Top