कुकड़ेश्वर- नगर एवं अंचल में तेजा जी महाराज का जन्म दिन वह धुप दशमी मना कर सुर्य देव की आराधना की गयी इसी क्रम में समीपस्थ गांव हामाखेड़ी में श्री कालेश्वर दरबार पर भादवा सुदी दशमी रविवार 24 सितंबर को तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव को तेजा दशमी के रुप में मना कर श्री कालेश्वर दरबार की पूजा आरती हवन कर दोहपर 1:00 बजे डीजे व ढोल धमाकों के साथ तेजाजी महाराज की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा हामाखेड़ी के मुख्य चौराहों पर होती हुई निकाली जो कालेश्वर दरबार पहुंची जहां पर महा आरती पश्चात महा प्रसादी एवं रात्रि को भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया । कालेश्वर दरबार पर उक्त आयोजन पंडा जी राम प्रसाद धनगर के सानिध्य में समस्त गांव वासियों एवं कालेश्वर दरबार सेवा समिति और भक्तों के सहयोग से धूमधाम पूर्वक मनायी।इसी प्रकार नगर व आसपास के देव दरबारो, मंदिरों पर तेजा दशमी का पर्व मनाया घर घर भी खीर गजागडे बना कर धुम देकर सुर्य देव की आराधना की सभी धर्मालु जनों ने तेजा दशमी आस्था और श्रद्धा के साथ मनायी।