logo

खबर-तेजाजी महाराज की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा दशमी पर निकलेगी

कुकडेश्वर- समीपस्थ गांव हामाखेड़ी में श्री कालेश्वर दरबार पर भादवा सुदी दशमी रविवार 24 सितंबर 2023 को तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव को तेजा दशमी के रुप में मनाया जायेगा उक्त अवसर पर श्री कालेश्वर दरबार की पूजा आरती हवन के साथ ही दोहपर एक बजे  डीजे वह ढो के साथ तेजाजी महाराज की झांकी के साथ शोभायात्रा हामाखेड़ी में निकलेंगी जो मुख्य चौराहों पर होती हुई कालेश्वर दरबार पहुंचेगी। जहां पर महाआरती पश्चात महाप्रसादी होगी एवं रात्रि को भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। कालेश्वर दरबार पर उक्त आयोजन पंडा जी राम प्रसाद धनगर के सानिध्य में समस्त गांव वासियों एवं कालेश्वर दरबार सेवा समिति और भक्तों के सहयोग से धूमधाम पूर्वक तेजा दशमी का पर्व मनाया जाएगा सभी धर्मालु जन कार्यक्रम में भाग लेकर कार्य क्रम को भव्यता देवें।

Top