कुकडेश्वर- नगर में जैन समाज द्वारा पर्वाधिराज पयुर्षण के आखिरी रोज संवतसरी का प्रतिक्रमण कर जिनालय में महाआरती कर 20 सितंबर को प्रातः सामूहिक क्षमापना व सामूहिक पारणे का आयोजन रखा गया। क्षमापना पर्व मना कर सभी ने एक दूसरे को वर्ष भर में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना की साथ ही जैन मूर्ति पूजन श्री संघ व स्थानकवासी जैन श्री संघ द्वारा पर्वाधिराज पयुर्षण हेतु बुलाए गए स्वाध्याय बंधुओं का सम्मान समारोह सामूहिक रूप से जैन सराय में रखा गया। उक्त अवसर पर सभी जैन समाज के वरिष्ठ जन व बड़ी संख्या में श्रावक, श्राविका, युवक, युवती व बच्चे उपस्थित थे 8 रोजतक पॉल्यूशन पर्व धर्म आराधना त्याग तपस्या के साथ मना कर स्थापना पर्व पर सभी ने क्षमा याचना की एवं स्वाध्याय बांधों का सम्मान रखा गया कार्यक्रम का संचालन सुधेचनजी पटवा ने किया अंत में दोनों संघ अध्यक्ष होने आभार माना।