कुकडेश्वर- विध्नहर्ता मंगल कर्ता प्रथम पूज्य श्री गणेश जी का जन्म कल्याणक महोत्सव भाद्रप्रद शुल्क पक्ष की चतुर्थी मंगलवार को बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ घर घर में विराजे बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ।अब गणेश चतुर्थी से दस दिवसीय गणेशोत्सव प्रारंभ होकर नित्य महा आरती व आनेक आयोजन होंगे।नगर के प्रथम पूज्य खेड़ापति गणेश मंदिर हनुमंतीया रोड़ पर गणेश उत्सव पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई महादेव मंदिर से नगर के मुख्य मार्ग से खेड़ा पति गणेश मंदिर पर पहुंची जहां पर पुजन आरती व महा प्रसादी का आयोजन खेता पति गणेश सेवा समिति के द्वारा रखा गया।नीम चौक के राजा श्री गणेश मंदिर,चम्पा चौक स्थित द्वि गणेश व अन्य गणेश मंदिर पर प्रातः रुद्राभिषेक पूजन चोला,आर्कषक श्रृंगार,महा आरती,प्रसाद वितरण के साथ मनायी गई गणेश जी की जयंती। इसी तरह नगर के गली मोहल्ले व चौराहों पर श्री गणेश स्थापना के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव प्रारंभ होकर दस दिवसीय गणेशोत्सव चलेगा।श्री गणेश चतुर्थी पर घर घर में विराजित रिध्दी सिध्दी के दाता का महिलाओं द्वारा पुजा अर्चना व व्रत रखा गया।नगर में गणेश उत्सव को लेकर जगह जगह भव्य तैयारियां के साथ ही विराजित होकर गणेश उत्सव मनेगा।