logo

ब्रह्माकुमारी परिसर के समीप वृक्षारोपण किया गया

रामपुरा- नीमच ब्रह्माकुमारीज़, पावन धाम के समीप राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी जी, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी महानन्दा दीदी जी, बी.के.श्रुति दीदी, बी.के.मेघना बहन एवं बी.के.सुरेन्द्र भाई ने ‘वृक्ष मित्र’ बी.के.जगदीश चन्द्र शर्मा के साथ शाश्‍वत यौगिक पद्धति से गुलमोहर, आंवला, बिल्वपत्र आदि के पौधे रोपित किये एवं ट्री गार्ड लगाकर उनकी सुरक्षा की गई । इस अवसर पर अन्य ब्रह्मावत्स भी उपस्थित थे, उन सभी ने इन पौधों की रक्षा व पानी पिलाकर देखभाल करने का संकल्प लिया ।

Top