logo

आयोजक खेड़ापति गजानन गणेश सेवा समिति कुकडेश्वर द्वारा श्री गणेश चतुर्थी पर भव्य कलश यात्रा निकाली जावेगी

कुकडेश्वर- नगर के राजाधिराज श्री खेड़ापति गजानन मंदिर पर धुमधाम पुर्वक गणेश उत्सव मनाया जाएगा। इसी के तहत श्री खेड़ापति गणेश सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्षानुभांती गणेश उत्सव को भव्यता देने के लिए 19 सितंबर 2023 मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे  श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर से भव्य यात्रा बैण्ड बाजों ढोल धमाकों के साथ कलश लेकर महिलाओं व गणेश भक्तों द्वारा नगर के मुख्य मार्ग से होकर जलयात्रा हनुमंतिया रोड स्थित श्री खेड़ापति गजानन गणेश मंदिर जल यात्रा पहुंचेगी। उक्त जानकारी में श्री गणेश सेवा समिति कुकडेश्वर के विजेश माली ने बताते हुए अनुरोध किया उक्त जलयात्रा में सभी मातृ शक्ति महिलाऐं से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर जल यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाएं ठीक समय दोपहर 3:00 बजे श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होगी। जिसका समापन हनुमंतिया रोड पर श्री खेड़ापति गजानन गणेश मंदिर पर भव्य महाआरती के साथ समापन होगी अंत में महा प्रसादी रखी गयी है।

Top