logo

आई टी आई में मनायी विश्वकर्मा जयंती

कुकडेश्वर- औद्योगिक प्रक्षिक्षण संस्था (आईटीआई) रामपुरा में शिक्षक शिक्षिका वह छात्र छात्राओं ने पृथ्वी के निर्माता सिल्पकला के जनक भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती प्रक्षिक्षण केन्द्र पर प्रक्षिर्णार्थी के बीच में सामुहिक रूप से मनायी एवं सभी टे्ड़ में मनाकर उनके आर्दश जिवन को आचरण में लाने का संकल्प लिया। उक्त जानकारी छात्र रिध्दीवर्धन खाबिया ने देते हुए बताया कि भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर सर्व प्रथम चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित प्राचार्य हेमरसिंह डावर, टीओआंनद डामोर,टीओ श्रीमती प्रियंका डामोर,पदमा ठाकुर,किरण व्यास,अनुप सिंह, माधुरी मोर्य,बाबुलाल भुरिया,नंदकिशोर प्रजापति ने सभी टे्ड़ पर जाकर भी विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिका ने अपने प्रेरक उद्बोधन देकर छात्र छात्राओं को कहा कि हमें भी जिवन में कलाकोशल बनना चाहिए।

Top