कुकडेश्वर- पारसनाथ तीर्थ धाम पर्वाधिराज पयुर्षण पर्व के पांचवे रोज भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक वाचन वह कल्प सूत्र वाचन के साथ ही पयुर्षण पर्व पर स्वाध्याय बंधु श्री विनीत जी मेहता ने वाचन किया इसी क्रम में जैन धर्म सराय में सुन्दर समोसरण सजा कर भगवान महावीर के पालणे जी व 14 स्वप्न जी को रख कुकडेश्वर मुर्ती पुजक संघ के साथ सकल जैन समाज की उपस्थिति में बोली लगाकर 14स्वप्न व पालणा जी उठाने का लाभ लाभार्थी परिवार ने लिया इसी प्रकार केशर,चंदन,चावल,आरती की प्रथम बोली भी लाभार्थी परिवारों ने बड़ चढ़ कर बोली लगा कर ली। भगवान महावीर के जन्म कल्याणक का वाचन किया गया वो बड़े हर्षोल्लास से भगवान के जन्म प्रंसग पर पुष्प व चावल वर्षा की आरती के पश्चात पालणा जी व 14 स्वप्न जी का भव्य जुलूस नगर में निकाला गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व युवा पीढ़ी के साथ बच्चों ने भाग लिया भगवान महावीर के जय घोष के साथ लाभार्थी परिवार की महिलाओं ने शीर पर उठाकर निकले अंत में प्रभावना वितरित कर सकल समाज की सामूहिक प्रसादी रखी गयी।