कुकडेश्वर- जैन मुर्ती पुजक श्री संघ कुकडेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धाम पर पर्वाधिराज पयुर्षण पर्व पर नित्य धर्म आराधना में लगा हुआ है पयुर्षण पर्व के चतुर्थ दिवस को कल्प सूत्र वाचन हेतु कल्प सूत्र शास्त्र को डोल ढमाको के साथ लाभार्थी परिवार रणजीत सिंह छाजेड़ परिवार के निवास से सकल जैन श्री संघ के साथ जुलूस के रुप में प्रातः 8.30 बजे आराधना भवन पंहुचे जहा पर स्वाध्याय बंधुवरों को वेराये इस अवसर पर लाभार्थी परिवार के द्वारा कल्प सूत्र का पुजन किया गया।इसी क्रम में जिनालय में प्रातः से समाज के छोटे बड़े सभी प्रभु के प्रक्षाल,वाक्क्ष पुजा,केशर पुजा, पुष्प आदि पुजा में लगा वहीं तपस्या,एकासन, सामायिक, प्रतिक्रमण,दादा के दरबार में स्नातक पुजन नवपद पुजा के साथ ही भक्ति, महाआरती और प्रतियोगिता,जैन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हर्षोल्लास के साथ पर्वाधिराज पयुर्षण पर्व मना रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को भगवान का जन्म वाचन जुलुस निकाला जायेगा।