कुकडेश्वर- श्री कुकडेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ पर पर्वाधिराज पयुर्षण पर्व की धूम चल रही। श्रीमूर्ति पूजक जैन श्री संघ द्वारा पार्श्वनाथ दादा मंदिर पर नित्य प्रातः प्रक्षाल नव अंग पुजा पर्वाधिराज पयुर्षण पर्व करवाने आए स्वाध्याय बंधु श्री विनीत मेहता इंदौर,श्री प्रमित परमार भवानी मंडी द्वारा नित्य प्रवचन दोपहर में मंदिर में स्नातक, नवपद पूजा संध्या को प्रतिक्रमण प्रभु की महा आरती के साथ भक्ति व प्रतियोगिता आदि धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही त्याग तपस्या चल रही है। पारसनाथ दादा व जिन प्रतिमाओं की नित्य भव्य अंगी रचना भी की जा रही है।