कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की प्रति वर्षानुसार श्रावण मास के आखिरी सोमवार को निकलने वाली शाही सवारी का आयोजन उत्सव मंडल के द्वारा प्रति वर्ष जन सहयोग से किया जाता है। जो की इस वर्ष से भी जन सहयोग से भव्याति भव्य रुप से 28 अगस्त 2023 सोमवार को शाही सवारी निकाली गयी। प्रतिवर्षानुसार श्रावण उत्सव मंडल के द्वारा शाही सवारी के आय व्यय का हिसाब आमजन के सामने पेश करता है। जो कि इस वर्ष भी श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक बैठक रखकर आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किय जिसमें जन सहयोग व दान दाताओं द्वारा दि गयी कुल राशि 290861 रुपए प्राप्त हुई व कुल खर्च 256812 रुपए शाही सवारी के निमीत खर्च हुए व कुल बचत राशि 34049 रुपए रहें जो आमजन के बीच श्रावण उत्सव मंडल के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में आमजन के सामने पेश किया गया।