रामपुरा- मन्दसौर जिले से शुरु हुई शौर्य यात्रा का रथ जो गरोठ, भानपुरा गाँधीसागर होता हुआ आज रामपुरा नगर मे प्रवेश हुआ। नगर के बस स्टेण्ड पर विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा आने वाले शौर्य रथ का स्वागत किया। धर्म सभा में विहिप के निर्मलदेव नरेला, प्रेम कुशवाहा, सत्यनारायण पाटीदार, लक्ष्मण राठौर, लकी बड़ोलिया, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल विनोद माली जिला प्रांत विभाग जिला के पदधिकारी मंचासीन रहे। विहिप के सतनारायण पाटीदार ने धर्म सभा को संबोधित किया बाद शौर्य रथ बस स्टेण्ड से होती हुई नगर के प्रमुख मार्गो से निकली रथ का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। बाद शौर्य रथ नाका नंबर दो से होता हुआ कुकड़ेश्वर की और निकल गया। पूरी शौर्य जागरण रथ यात्रा कार्यक्रम में रामपुरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीदार, राकेश जैन, अमन यति, दीपक मरचा, ललित मेहता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद सोनी, पार्षद प्रतिनिधि विजय दानगढ़, अमर लाल बाड़ोलिया, किशोर कुशवाहा, आयुष सोनी,पकज पोरवाल, पवन धनोतिया, आयुष जैन, प्रवीण माजावदीया, राकेश कालोसिया, विशाल मौर्य, रामेश्वर वशिटा, दाऊ माली, अनुराग सेन, संजय कहार, सूरज धूलिया, सुभाष मीणा, महेश चौहान, रवि मेहता, लोकेश उछवानिया, रामदास बैरागी, सुरेश बैरागी, जिनेंद्र धनोतिया, राहुल पोरवाल, सोमेश बागडे, हर्षित माली, संजय कुशवाहा, सुमित माली सहित रामपुरा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल टोली कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन समर्थ बागवान एवं सभी का आभार प्रखंड विहिप उपाध्यक्ष महेश सिसोदिया ने किया।