logo

तमोली समाज के द्वारा बारिश की कामना को लेकर बिठाये सप्ताजी के समापन पर निकला जुलूस

कुकडेश्वर- श्री सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज द्वारा भगवान श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर पर सात दिवसीय अखंड ज्योत व अखंड कीर्तन सप्ताजी की स्थापना क्षेत्र में खुशहाली व अच्छी बारिश की कामना को लेकर  तमोली समाज ने की जो निरंतर सात दिवस तक अखंड रूप से चली जिसका समापन श्री लक्ष्मीनाथ भगवान के यहां हवन एवं ध्वजारोहण, महाआरती के पश्चात चल समारोह निकाला गया।समाज द्वारा उक्त सप्ताह जी के आयोजन में तन मन धन से सहयोग कर भव्य चल समारोह भगवान लक्ष्मी नाथ जी के रथ के साथ बैंड बाजों ढोल धमाकों के साथ भादवा बदी नवमी शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर तंबोली मोहल्ले से प्रारंभ हुआ चल समारोह के प्रारंभ होते ही रिमझिम बारिश प्रारंभ हुई जो पुरे समय कभी कम तो कभी तेज बारिश चलती रही। अच्छी बारिश की खुशी में जुलूस में सभी समाज के महिला पुरुष भजन कीर्तनों व नाचते गाते तमोली मोहल्ले से नीम चौक, सदर बाजार से मुखर्जी चौक होते हुए बस स्टैंड पर पहुंचे जहां  चल समारोह  ने भव्य जुलूस का रूप धारण किया करीबन बस स्टैंड पर 2 घंटे तक बारिश में लोगों ने खुशियां मनाई इस बीच जगह-जगह भगवान की पूजा अर्चना व चल समारोह का स्वागत हुआ। बस स्टैंड से चल समारोह  बाह्मण मंदिर,लोहार मोहल्ला, गढ़िया मंदिर, जैन मंदिर,खाती पटेल समाज मंदिर से  चम्पा चौक,रंगाराचौक होते हुए श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचा जहां पर भगवान लक्ष्मी नाथ की भव्य महा आरती के साथ ही प्रसाद वितरण कर सामूहिक महा प्रसादी हुई।

Top