logo

खबर-नगर में बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी व चालीसवा मोहर्रम का पर्व

रामपुरा- नगर में आज जन्माष्टमी व चालीसवा का मोहर्रम दोनों ही त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया l जहाँ जन्माष्टमी के पर्व पर लगभग सभी मंदिरों पर विद्युत साज सज्जा के साथ बाल गोपाल श्री कृष्ण का आकर्षण श्रंगार किया गया वही मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन भी कई जगहों पर हुआl नगर के मध्य स्थित लालबाग में श्री कृष्णा जन्मोत्सव समिति के द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन रखा गया जिसमे लगभग नो टीमों ने हिस्सा लियाl लेकिन त्रिकाल ग्रुप रामपुरा के द्वारा जन्मोत्सव मटकी फोड़ कर विजय रही l  आरती के पश्चात विजय टीम को समिति के द्वारा 11777 रुपए नगदी पुरस्कार 15 किलो दूध और 5 किलो गुलाब जामुन प्रसादी रूप दी गई l वही मोहर्रम के चालीसवा पर्व पर निकलने वाले ताजिये की बात करे तो नगर में अलग अलग मोहल्लो के इमामबाड़ा से लगभग 6 ताजिये निकले जो सभी मदारबाग मैदान में एकत्रित हुए चुकि दोनों ही त्यौहार एक दिन होने के कारण जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन व एसपी श्री अमित तोलानी की पहल से दोनों ही समुदाय के लोगो से बात कर पर्व को बड़े ही सोहार्द पूर्ण व सादगी से मनाने को कहा गया बाद आला अधिकारी ने अपने अमले के साथ नगर के मदारबाग व लालबाग़ जाकर निरीक्षण किया दोनों ही समुदाय के लोगो ने त्यौहार समय सीमा तय कर जन्माष्टमी व चालीसवा का मोहर्रम पर्व बड़ी ही हर्षौल्लास व धूमधाम से मनाया l

Top