कुकडेश्वर- नगर के वार्ड क्रमांक तीन आमद रोड़ स्थित अति प्राचीन व चमत्कारी स्थल श्री काल भैरव मंदिर जो सेंकड़ों वर्ष पूर्व से भैरव साहब विराजित हैं। उक्त मंदिर जो जंगल नुमा था यहां पर विकास कार्य अनवरत जन सहयोग से चल रहा है। नगर के पूर्वी छोड़ स्थित सार्वजनिक शमशान के समीप श्री काल भैरव का मंदिर बना जिसकी पुजा अर्चना, रखरखाव व व्यवस्था हेतु श्री काल भैरव सेवा समिति बनी हुई है। जो वर्तमान में दानदाताओं व जन सहयोग से मंदिर परिसर के निर्माण कार्य करवा रहे हैं। मंदिर के समीप ही श्रीनाथजी की छतरी क्षतिग्रस्त हो रही जो वर्षों पूर्व बनी हुई है उसका भी जिर्णोद्धार करवाया जाना है। काल भैरव भक्त एवं धर्मावलंबी उक्त मंदिर के विकास कार्य में तन मन धन से सहयोग कर मंदिर के कायाकल्प करवा कर भैरव के दर्शनों का लाभ लेने का अनुरोध किया। उक्त जानकारी श्री काल भैरव सेवा समिति के राजू आचार्य राजू गंधर्व ने दी।