logo

खबर-भारत भर के दो हजार जिनालयों के शुद्धिकरण के साथ नगर में जिनालय का भी होगा शुद्धिकरण

कुकडेश्वर-भारत भर के 2000 जिनालयों में एक साथ एक दिन के महा अभियान शुद्धिकरण के आयोजन जो कि विगत 2011 से सतत् जारी है परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री नवरत्न सागर सुरीश्वरजी म सा की असीम कृपा और आशीर्वाद से परम पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्न सुरीश्वर जी म सा की विशेष प्रेरणा से नवरत्न परिवार एवं मालवा महासंघ के संयुक्त आयोजन में संपूर्ण जैन श्वेताम्बर श्री संघ सदस्यों एवं पदाधिकारीयों के सानिध्य में 3 सितंबर रविवार को होने जा रहा है। नवरत्न परिवार एवं मालवा महासंघ के बैनल तले विगत 12 वर्षों से सतत् शुद्धिकरण का आयोजन करते हुए 13 वें वर्ष में संपूर्ण मालवा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड सहित अन्य प्रदेशों में स्थित 2000 जैन मंदिरों का एक साथ शुद्धिकरण अभियान में लगा है।जैन परंपरा में पर्युषण का बड़ा महत्व है, जिस प्रकार दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ घर आंगन की साफ सफाई आदि की जाती है। उसी प्रकार पर्युषण महापर्व के पूर्व जैन मंदिरों का शुद्धिकरण 12वर्ष इस अभियान की शुरुआत सर्वप्रथम मध्य प्रदेश के 200 मंदिरों से की गई थी  वर्तमान में भारत के विभिन्न प्रदेशों में स्थित 2000 जैन मंदिर में पहुंच चुकी है।शुद्धीकरण के प्रभारी प्रीतेश जी ओस्तवाल इंदौर ने बताया कि शुद्धिकरण की सामग्री लगभग₹7000 में प्रदान की जाती है। मंदिरों में प्रतिष्ठित पाषाण वह धातुओं की मूर्तियों को विभिन्न औषधियों से विलेपन कर शुद्धिकरण किया जाता है। इसी क्रम में 108 पार्श्वनाथ तीर्थ में से एक श्री कुकडेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय का शुद्धिकरण  3 सितंबर रविवार को सकल जैन श्री संघ की उपस्थिति में किया जाएगा। सभी समय का ध्यान रख जिनालय में उपस्थित होकर शुद्धिकरण आयोजन में सहभागिता निभाकर परमात्मा भक्ति का लाभ लेवें।

Top