logo

खबर-अच्छी बारिश के लिए श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में सात दिवसीय अखण्ड ज्योति व भजन कीर्तन प्रारंभ

कुकडेश्वर-नगर के सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज द्वारा क्षेत्र की खुशहाली एवं अच्छी बारिश की कामना को लेकर सकल समाज द्वारा भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर पर पूजा अर्चना व महा आरती कर विधि विधान पूर्वक शुक्रवार को अखंड ज्योत प्रज्वलित कर अखंड भजन कीर्तन प्रारंभ किये  गयें। सप्ताजी बिठाकर अनावृष्टि को अच्छी वृष्टि में बदलने की कामना भगवान लक्ष्मीनाथ से की जा रही इसी प्रकार समोली समाज द्वारा पूर्व में भी पूजा आराधना एवं माता जी के महा आरती के साथ ही श्री पशुपतिनाथ को जलमग्न किये गयें थे। मान्यता है कि भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर में जब जब भी सुखे की स्थिति हुई तब तब सप्ताजी बिठाने के बाद अच्छी बारिश प्रारंभ हुई। इसी प्रकार इस बार भी सत्य भी साबित हो रही सप्ताह जी बिठाते ही शुक्रवार को आसपास के गांवों में  छुट पुट बारिश की सूचना मिली तमोली समाज के प्रत्येक घरों से मंदिर में आकर भजन कीर्तन, घड़ियाल,वादन, ताशे मजीरे बजा कर भगवान को रिझाने का क्रम चल रहा है।

Top