logo

खबर-आज सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी निकलेगी

कुकडेश्वर-श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की प्रतिवर्षानुसार निकलने वाली भव्यातिभव्य शाही सवारी कल श्रावण माह के आखिरी सोमवार को प्रातः 10:00 बजे महादेव मंदिर प्रांगण से निकलेगी। श्रावण उत्सव मंडल के तत्वावधान में जन सहयोग से 28 अगस्त 2023 सोमवार को नगर के राजाधिराज भूत भावन भोलेश्वर निकलेंगे आज शाही ठाट बाट से नगर भ्रमण पर और जानेंगे अपनी प्रजा का हाल उक्त कार्यक्रम के तहत श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का सामूहिक रुद्राभिषेक प्रातः से प्रारंभ होगा तत्पश्चात महा आरती के साथ ही 10:00 बजे ढोल धमाकों बैंड बाजों व अखाड़े की अद्भुतता के साथ श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की शाही सवारी प्रारंभ होगी। सवारी में अखाड़े, ठोल, लेजिम नृत्य ताशे व भजन मंडलियों के साथ ही आगे आगे घुड़सवा नदी,श्री गणेश जी की झांकी श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पालकी, मंगलनाथ की पालकी के साथ शाही सवारी महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर तालाब की पाल के पास से जानी भाभी मंदिर धोबी मोहल्ला के तमोली चौक होते हुए सर्वप्रथम सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज मंदिर पहुंचेगी  जहां पर आरती यहां से तमोली चौक, नीम चौक, पटवा चौक से नागेश्वर मंदिर, भटवाड़ा मंदिर होती हुई मुखर्जी चौक पहुंचेगी जहां पर भोलेनाथ की शादी आरती यहां से पुलिस थाने के समीप भवानी माता मंदिर, सांवरिया सेठ मंदिर से बस स्टैंड पर शाही सवारी का विश्राम होगा। यहां पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर परिषद एवं श्रावण उत्सव मंडल के द्वारा करवाया जाएगा एवं बस स्टैंड पर अखाड़ों के कर्तव्य एवं घोड़ा घांची नृत्य आयोजनों के पश्चात ही शाही सवारी बस स्टैंड से लालबाई फूलबाई मंदिर पार्वती मंदिर पहुंचेगी जहां पर शिव पार्वती मिलन होगा यहां से सवारी के साथ पार्वती माता की पालकी ब्राह्मण मोहल्ले होते हुए लोहार मोहल्ले से गढ़िया मंदिर जैन मंदिर जैन मंदिर से खाती पटेल समाज के श्री राम मंदिर पहुंचेगी जहां पर आरती यहां से चंपा चौक, सतनारायण मंदिर, रंगरा चौक  श्री राम मंदिर होती हुई।सांय 7 बजे महादेव पहुंचेगी यहां पर शाही सवारी का स्वागत एवं महा आरती के साथ ही प्रसाद का  वितरण का आयोजन होगा श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की शाही सवारी को लेकर पूरे नगर को भगव मय कर दिया। श्रावण उत्सव मंडल के तत्वावधान में दुल्हन की तरह सजाया गया। जगह-जगह स्वागत द्वार एवं सवारी का जगह-जगह स्वागत महादेव की महा आरती आदि भक्तों द्वारा की जाएगी। शाही सवारी के निमित्त आज 27 अगस्त रविवार को सांय 5:30 बजे विशाल वाहन रैली भी निकाली गई।

Top