logo

खबर-शाही ठाट बाट से निकलेगी नगराधिपति भोलेनाथ की सवारी

कुकडेश्वर- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के आखरी सोमवार को अपने पुरे लाव लक्षर के साथ नगराधिपति राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव नगर भ्रमण को निकलकर जानेंगे अपनी प्रजा के हाल। दिनांक 28 अगस्त श्रावण मास के आखिरी सोमवार को नगर वासियों के जन सहयोग से निकलने वाले शाही सवारी की तैयारीयां युद्ध स्तर पर हो रही है। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण उत्सव मंडल के तत्वावधान में जन सहयोग से श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की शाही सवारी का नगर भ्रमण होगा। सोमवार को प्रातः से सामूहिक अभिषेक पूजन महा आरती के साथ ही प्रातः 10:00 बजे महादेव प्रांगण से ढोल ढमाको अखाड़ो के करतब के साथ पुरे लाव लश्कर के साथ श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव नगर भ्रमण करेंगे।

Top