logo

खबर-श्रावण के सातवें सोमवार को पुरा नगर हुआ शिवमय

कुकडेश्वर- श्रावण मास के सातवें सोमवार को श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर उमड़ा आस्था और श्रद्धा का जनसैलाब व पूरा नगर रहा शिवमय प्रात: से देर रात तक रहा जमावड़ा श्रृद्धालुओं का रुद्राभिषेक पूजन महा आरती के साथ ही दोपहर पश्चात नगरापति का आकर्षक श्रृंगार पुजारी राजु गोस्वामी व भक्तो द्वारा किया गया।इसी प्रकार नगर के सभी शिव मंदिरों पर उमड़ी भीड़ रही।

Top