logo

खबर-नाग पंचमी मनी धुमधाम आस्था व श्रृद्धा के साथ

कुकडेश्वर- नगर में नाग पंचमी का पर्व आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम पूर्व मनाया इसी के साथ नगर के पड़दा दरवाजे के पास स्थित नया शैषा अवतार मंदिर पर धूमधाम से नाग पंचमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने नाग देवता का अभिषेक, हवन, और महाआरती के साथ बैण्ड बाजों के साथ चल समारोह नगर में नाग देवता की सवारी के साथ निकला नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए शैषा अवतार मंदिर पहुंचे जहां पर प्रसाद वितरण हुआ। इसी प्रकार जुना से शैषा अवतार मंदिर आमन रोड स्थित पर पंडा मथुरालाल जी बिलोदिया के सानिध्य में नाग देवता की पूजा अर्चना के साथ ही हवन महा आरती के साथ रथ यात्रा निकली एवं प्रसाद वितरण हुआ।नगर एवं आसपास के गांव में भी नाग पंचमी का पर्व आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया महिलाओं ने व्रत रखा पूजा अर्चना की।

Top