logo

खबर-भागवत पौथी व नाग कन्या माता की निकाली शाही सवारी

कुकडेश्वर- सूर्यवंशी कुमरावत तमोली समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अपनी आराध्य देवी नाग कन्या माता का पर्व नाग पंचमी बड़ी आस्था व श्रद्धा के साथ धूमधाम पूर्वक मनाया इसी कार्यक्रम के तहत श्रीमद् भागवत कथा का साथ दिवसीय आयोजन और भागवत कथा समापन पर हवन एवं अच्छी वर्षा के लिए जल मग्न किए गए पशुपतिनाथ मंदिर का शुद्धिकरण अभिषेक पूजा आरती के साथ ही भागवत कथा की पौथी यात्रा व नाग कन्या, नाग देवता और भगवान लक्ष्मीनाथ के रथ के साथ शाही सवारी नगर में निकाली गयी  सवारी तमोली मंदिर से प्रारंभ हुई जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष व समाज का बच्चा-बच्चा साथ में नाचते गाते और भजन कीर्तनों के साथ पूरे नगर में भ्रमण कर श्रीलक्ष्मी नाथ मंदिर पहुंचे जहां पर महाआरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। भागवत कथा का परायण दिलीप त्रिवेदी ताल के मुखारविंद से हुआ एवं नागकन्या माता मंदिर पर पहुंच कर पूजा अर्चना व महा आरती के बाद फुल्ली का प्रसाद वितरण भी प्रतिवर्षानुसार किया गया। पूरे नगर में नाग पंचमी पर्व पर तमोली समाज ने सवारी एवं प्रसाद वितरण।

Top