logo

खबर-पशुपतिनाथ को किया जलमग्न अच्छी बारिश को लेकर

कुकडेश्वर- लंबी बारिश की खेंच को देखते हुए आम जन चिंतित होकर इंद्रदेव को मनाने के लिए धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही नाना प्रकार के जतन कर रहे हैं। इसी कड़ी में नगर के सूर्यवंशी तमोली समाज मंदिर के समीप श्री पशुपतिनाथ शिव दरबार मंदिर को तमोली समाज द्वारा जलमग्न किया इससे पूर्व श्री पशुपतिनाथ महादेव का विधि विधान पूर्वक रुद्राभिषेक व पूजा अर्चना कर महा आरती की  समाज के प्रत्येक घरों से जल का कलश लाकर शिव मंदिर के गर्भ में विराजित श्री पशुपतिनाथ महादेव को जलमग्न किया गया। पूजा अर्चना का दौरा चल रहा है मान्यता है कि अनावष्टी को देखकर अच्छी बारिश की आमना व क्षैत्र में अच्छी बारिश हो इसके लिए महादेव को जल में डूबाया जाता है। पूरा शिवलिंग जल में डूबने के बाद बारिश होती है, ऐसी मान्यता को मानते हुए आस्था और श्रद्धा के साथ महादेव को जलमग्न किया।

Top