कुकडेश्वर- नगर कुकडेश्वर के शिव भक्तों की टोली ने मंदसौर पशुपतिनाथ के अभिषेक के साथ कावड़ यात्रा प्रारंभ की एवं श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी में शिव भक्तों की टोली डोल ढमाके के साथ बोल बम,हर हर महादेव और ऊं नमः शिवाय के जय घोष के साथ नगर के मुख्य चौराहों से होते हुए निकले जगह जगह कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।कुकडेश्वर के मंगल गार्डन से होते हुए हनुमान मंदिर से बस स्टैंड, सदर बाजार, नीम चौक, तमोली चौक से श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव पंहुचे जहां पर भोलेश्वर की पुजा अर्चना कर किया जलाभिषेक।