logo

खबर:- श्रावण के चतुर्थ सोमवार को शिवालयों पर आस्था और श्रद्धा का उमड़ा जन सैलाब

कुकडेश्वर- प्रथम श्रावण के चतुर्थ सोमवार (पुरुषोत्तम मास) पर उमड़ा आस्था और श्रद्धा का जनसैलाब हर शिवालयों पर ऊं नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हों उठें शिव मंदिर नगर के राजाधिराज  श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर में प्रशासन ने मंदिर परिसर पर पुलीस की माकुम व्यवस्था देखी गयी। नगर के राजाधीराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रातः से श्रद्धालुओं का तांता लगा प्रातः 4:00 बजे से रुद्राभिषेक करने का क्रम चला जो दोपहर तक चलता रहेगा इसी क्रम में दोपहर 4:00 बजे महादेव का आकर्षक फूलों का श्रृंगार  किया गया एवं मंदिर परिषद की आकर्षक साज सज्जा के साथ मंदिर जगमगा रहा। इसी क्रम में महादेव का पूजन एवं संध्या महाआरती के साथ ही प्रातः से प्रसाद वितरण का दौर चला जो देर रात तक चलता रहा। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर महिला और पुरुषों की अत्यधिक भीड़ देखी गई। वही महादेव मंदिर पर कई बालक, बालिका, महिलाओं द्वारा पुजा की थाल के साथ पुजा अर्चना की गई।सभी को दर्शनों का लाभ मिले इसके लिए नगर के शिव भक्त युवा, युवतियों ने व्यवस्था बनायी रखी, श्री भोलेश्वर सहस्त्र मुखेश्वर महादेव पर आने वाले दर्शकों को मार्ग पर कोई परेशानी ना हो इसकी भी माकूल व्यवस्था नगर परिषद द्वारा की गई है। श्रावण के चतुर्थ सोमवार शिव भक्तों के लिए आस्था श्रद्धा पूजा अर्चना के साथ मना। इसी क्रमानुसार तमोली चौक स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर, ब्राह्मण मोहल्ला स्थित महादेव मंदिर,नागेश्वर महादेव मंदिर, जैन मंदिर के समीप पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर विशेष भीड़ रही,वहीं आणआश्रम एवं नगर के सभी शिव मंदिरों के साथ समीपस्थ जूनापानी अमरकंठक मंशापूर्ण महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना का दौर प्रातः से शाम तक चलता रहा समीपस्थ जूनापानी मंसापुर्ण महादेव मंदिर एवंआसपास के गांवों के सभी शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रावण मास पर नन्हे बालक बालिका युवतियां द्वारा विशेष पूजा अर्चना के साथ पूरे दिन निराहार रहकर शिवजी को पसंद करने के लिए व्रत कर शिव आराधना में रत रहें।

Top