logo

खबर:- पूर्व मंत्री नाहटा ने कुकडेश्वर के कावड़ यात्रियों का किया स्वागत

कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी के शिव भक्तों की टोली श्री पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर से कावड़ यात्रा लेने के लिए पहुंचे जहां पर  सोमील नाहटा ने पशुपतिनाथ मंदिर पंहुच युवा टोली की व्यस्था की एंव रविवार को पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा ने मनासा विधानसभा क्षेत्र  कुकडेश्वर के सभी शिव भक्तो का अभिनन्दन किया सोमिल नाहटा मित्र मण्डल ने नरेन्द्र जी नाहटा  के नेतृत्व में सभी शिव भक्तो की युवा टोली का पशुपतिनाथ मंदिर से नाहटा निवास तक  पहुंच कर भव्य स्वागत किया कुकडेश्वर के युवा कावड़ यात्रियों की टोली सोमवार को कुकडेश्वर पंहुच कर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे।

Top