कुकडेश्वर- नगर में मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईमाम बाड़े से मोहर्रम पर्व की नौवी बीती रात शुक्रवार को शहीद-ए-आजम हजरत इमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला की शहादत पर अकीदत मंदो का हुजूम उमड़ा। नगर में समुदाय के महिला पुरुष युवक बच्चों की उपस्थिति में ताजिए रात के वक्त इमामबाड़ा से निकलकर नगर के प्रमुख बाजार पहुंचे जहां सलामी व दरूसलाम पेश किया गया। ताजिया जुलूस देर रात नगर के मुख्य निर्धारित मार्ग से इमाम बाड़ा पंहुचे यहां से आज प्रात: 11 बजे बेण्ड बाजों से निकला जहां अकीदत मंदो ने ताजियों के सामने अकीदत के फूल और लोबान पेश की। इस दौरान सिर्फ शहादत की धून और आवाजें सुनाई दे रही थी। नगर के तमोली चौक से नीम चौक, सदर बाजार, मुखर्जी चौक मीणा चौक आदि मार्ग से अखाड़े के साथ मार्गों से जुलूस के रूप में ताजिए निकले। शहीदाने कर्बला की याद में आयोजन भी बीते कल किया गया था। ताजिये निर्धारित मार्ग से जगह जगह मुकाम लेते हुए देर रात कर्बला पहुंचेंगे। पुरे नगर में मुस्लिम समुदाय के पर्व मोहर्रम के दिन आपसी भाईचारे व सोहार्द पुर्ण वातावरण में मनाया कई हिन्दू समाज के लोगों ने ताजिये पर नारियल, प्रसाद, चढ़ा कर भाई चारे का संदेश दिया। प्रशासन भी पुरे समय मुस्तेद रहा।