logo

खबर:- खेड़ा देवत पुजन के साथ मनेगी कल नगर में उज्जैनी

कुकडेश्वर- नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर एवं क्षेत्र की खुशहाली सुखी समृद्धि और अच्छी वर्षा की कामना को लेकर नगर के सभी देवी देवता का पूजन कर उज्जैनी मनाने की परंपरा अनुसार कल रविवार को नगर के खेड़ापति गणेश मंदिर हनुमंतिया रोड स्थित से खेड़ा देव पूजन का आयोजन श्री गणेश पूजा अर्चना व महाआरती के साथ होगा जो नगर के सभी देवी देवताओं का सिंदुर, धूप, नारियल, अगरबत्ती चढ़ाकर पूजन किया जाएगा। खेड़ा देव पूजन में गांव वसूली पटेल श्यामलाल खाती पटेल (भूत) व राजू पटेल के साथ ही  पूजन में सहयोगी कैलाश खांडिया, पंडित अरुण शास्त्री व पटेल पटवारी चौकीदार और गांव के समाज जनों की उपस्थिति में खेड़ापति गणपति महाराज की पूजा आरती कर ढोल धमाकों के साथ नगर भ्रमण कर सभी देवी देवताओं का पूजन कर अंत में समापन नीम चौक स्थित नीम चौक के राजा श्री गणेश महाराज की महाआरती के साथ समापन होगा। इसी प्रकार गांव के बाहर जाकर भोजन बनाकर उज्जैन भी मनाई जाएगी गांव पटेल ने नगर वासियों से खेड़ा देव पूजन एवं उज्जैनी मनानें में सहयोग करने की अपील की।

Top