logo

खबर:- खेड़ा पति श्री गणेश का सामुहिक पुजन कर शाही सवारी का किया कार्य प्रारंभ

कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की प्रतिवर्षानुसार निकलने वाली नगर के राजाधिराज श्री भोलेश्वर की शाही सवारी इस बार भी शाही ठाट बाट से निकाली जावेगी।जिसके निमित्त हनुमंतिया रोड़ स्थित नगर के खेड़ापति श्री गणेश मंदिर पर श्रावण उत्सव मंडल के समस्त सदस्य एवं शिवभक्त एकत्रित हुए सभी ने श्री गणेश की सामूहिक पूजा अर्चना व महाआरती कर शाही सवारी को भव्यता देने के लिए कार्य योजना प्रारंभ की श्री गणेश पूजन से सावन मास के आखिरी सोमवार 28 अगस्त को निकलने वाली शाही सवारी के लिए तन मन धन से सभी नगर वासियों का सहयोग मिले व शाही सवारी को भव्यता देने के लिए कार्य योजना प्रारंभ की गई। उक्त अवसर पर नपा अध्यक्ष उर्मिला पटवा एवं श्रावण उत्सव मंडल के सभी सदस्य बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे।

Top