कुकडेश्वर- प्रथम सावन मास के तृतीय सोमवार को सभी शिवालयों पर पुरुषोत्तम मास के तहत दर्शनार्थियों की अत्यधिक भीड़ रहेगी वही अभिषेक करने वालों का प्रातः से ताता लग जाएगा। नगर के राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रातः 4:00 बजे से रुद्राभिषेक पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण का क्रम चलेगा वही नगर के सभी शिव मंदिरों पर भी विशेष भीड़ रहेगी इसी क्रम में नगर के बालक बालिका मंडल द्वारा डीजे व ढोल धमाकों के साथ बोल बम के जय घोष के साथ समीपस्थ जूनापानी अमरेश्र्वर मंशापूर्ण महादेव मंदिर से भव्य कावड़ यात्रा लाकर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे।श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रशासन विशेष पुलिस व्यवस्था रखें ऐसी मांग नगर की जनता ने की पुलिस प्रशासन नगर परिषद साफ सफाई के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग कर आमजन की आस्था और श्रद्धा में सहयोग प्रदान करें साथ ही कांवड़ियों को भी सहयोग प्रदान करें।