कुकडेश्वर- श्री चंद्रवंशी खाती पटेल समाज के नयापुरा स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर की प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शाही रथ यात्रा धूमधाम से भगवान चारभुजा नाथ की सवारी हरियाली अमावस्या को शाही ठाट बाट से नगर भ्रमण पर निकली। श्री चंद्रवंशी खाती पटेल समाज द्वारा हरियाली अमावस्या को देखते हुए एवं अधिक मास के चलते श्री राम मंदिर पर सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन भी किया गया।भागवत कथा समापन पर हवन पुजन कर प्रति वर्ष अनुसार 17 जुलाई को प्रातः श्री चारभुजा नाथ की पूजा अर्चना महा आरती कर बैंड बाजों ढोल धमाका के साथ शाही ठाट बाट से श्री चारभुजा नाथ जी की रथ यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकली रथ यात्रा के साथ भागवत जी पोथी एवं भागवत कथा कर रहे पंडित ओम प्रकाश जी वैष्णव आदि रथ यात्रा के साथ नगर भ्रमण के दौरान साथ में थे। चंद्र वंशी खाती पटेल के सभी महिला पुरुष बच्चे युवा बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ पूरी यात्रा में साथ नाचते गाते एवं चारभुजा नाथ के जय घोष करते साथ में थे।।रथ यात्रा नगर भ्रमण कर चारभुजा नाथ मंदिर पहुंची जहां पर महा आरती के पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया गया।